IPL 2020: इस बार कुछ ऐसा हो सकता है Delhi Capitals का संभावित प्लेइंग XI
दुनिया की चर्चित और महंगी क्रिकेट लीगों में से एक इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू होने में अब बस डेढ़ महीना ही बाकी है। इस बार इस लीग की शुरुआत 29 मार्च से हो रही है। दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल की उन चुनिंदा टीमों से एक है जिसके नाम अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं हुआ है। पिछले सीजन में मुंबई के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया था। आईपीएल की इस युवा टीम ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया।
टीम हालांकि दुर्भाग्यशाली रही और फाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सकी। दिल्ली कैपिटल्स टीम ने इस बार अपनी टीम में शिमरोन हेटमायर जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया है। इसके अलावा दिल्ली ने आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज अलेक्स कैरी को 2.40 करोड़ रूपये में खरीदा जबकि ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के लिए टीम ने 4.8 करोड़ रुपये की बोली लगाई। नीलामी से पहले टीम ने कई सारे बदलाव भी किए और कुछ खिलाड़ियों की ट्रेडिंग के साथ रिटेन और रिलीज़ भी किया।
आइए नजर डालते हैं इस बार दिल्ली की प्लेइंग XI में किस खिलाड़ी को जगह मिल सकती है-
शिखर धवन- सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछली बार उन्हें रिलीज कर दिया था इसके बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में चुना। हैदराबाद के लिए यह हैरानी भरा निर्णय था क्योंकि पिछले सीजन में उन्होंने दिल्ली टीम की तरफ से 16 मैचों में 34.73 की शानदार औसत से 521 रन बटोरे थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी काफी अच्छा था। पिछले सीजन में उन्होंने टीम के लिए पांच फिफ्टी जड़ी जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 97 था जो उन्होंने ईडन गार्डन्स पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाया था।
पृथ्वी शॉ- पिछले सीजन में भारत के दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर की जगह दिल्ली कैपिटल्स टीम में ओपनिंग करने वाले युवा पृथ्वी शॉ ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 16 मैचों में 133.71 की स्ट्राइक रेट से 353 रन बटोरे। टूर्नामेंट के शुरुआत में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 99 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। टूर्नामेंट के बीच के दौर में उनका प्रदर्शन स्थिर रहा लेकिन बाद में उनके बल्ले से अच्छी पारियां निकली।
IPL 2020: इस बार कुछ ऐसा हो सकता है कोलकाता नाइट राइडर्स का संभावित प्लेइंगXI
शिमरोन हेटमायर- वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन पर इस साल सबसे ज्यादा निगाहें रहेंगी। पिछले साल विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स टीम ने उनको कुछ मैच खिलाए लेकिन इसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उनके बल्ले से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 75 रनों की पारी निकली लेकिन तब तक टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थी। इस साल उन्हें 7.75 करोड़ की भारी भरकम राशि दी गई है।
श्रेयस अय्यर- युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया था। उन्हें दूसरी क्वालीफायर्स में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों हार का सामना करना पडा़ था। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने तीन फिफ्टी की मदद से पूरे टूर्नामेंट में 463 रन बटोरे। दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजर पर्थ जिंदल ने इस बात की पुष्टि करते हुए करते हुए बताया कि इस साल भी श्रेयस अय्यर ही टीम की बागडोर संभालेंगे।
ऋषभ पंत- चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में अपनी जगह ढूंढने में प्रयासरत विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास इस बार मौका है कि आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया में दोबारा जगह बनाएं। पिछले सीजन की बात की जाए तो बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 37.53 की शानदार औसत से 488 रन बटोरे थे। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 27 छक्के जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 162.66 का रहा था।
मार्कस स्टोयनिस- मार्कस स्टोयनिस पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम से जुड़े थे। हालांकि उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन उनकी बल्लेबाजी ठीक रही थी। स्टार बल्लेबाजों से सजी आरसीबी में उन्हें ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। स्टोयनिस बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी दिल्ली कैपिटल्स को लाभ पहुंचा सकते हैं। उन्होंने अब 98 मैचों में 61 विकेट लिए थे।
आर अश्विन- पिछले दो सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करने वाले ऑफ स्पिनर आर अश्विन इस बार दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हैं। अश्विन की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल नहीं हो सकी। इसके बाद टीम ने आर अश्विन को रिलीज कर दिया और टीम की कमान केएल राहुल को दी है।
कगिसो रबाडा- कगिसो रबाडा ने पिछली साल दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। 12 मैचों में उन्होंने 25 विकेट झटके। इस साल उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। क्रिकेट विश्व कप और एमएसएल में वो अपनी छाप नहीं छोड़ पाए लेकिन इसके बावजूद श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने उनपर भरोसा जताया है।
अमित मिश्रा- आपको बता दें कि लेग स्पिनर अमित मिश्रा श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के बाद आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इन्होंने 147 मैचों में 157 विकेट लिए हैं। पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की शानदार परफॉर्मेंस के पीछे इनका भी हाथ था। पिछले साल 11 मैचों में अमित मिश्रा ने इतने ही विकेट अपने नाम किए। उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रहा जब उन्होंने 13 रन देकर 3 विकेट लिए।
इशांत शर्मा- पिछले सीजन में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.10 करोड़ देकर खरीदा था। उनकी और कगिसो रबाडा की जोड़ी ने मिलकर टीम को कई जीत दिलाई। उन्होंने इस दौरान 7.58 की इकोनोमी से 13 विकेट झटके।
संदीप लामिछाने- नेपाल के उभरते स्पिनर संदीप लामिछाने को दिल्ली कैपिटल्स ने 2018 में खरीदा उनके बेस प्राइज 20 लाख में खरीदा था। उस सीजन में उन्हें बस तीन मैच खेलने का मौका मिला। इसके अगले सीजन 2019 में उन्हें छह मैच खेलने का मौका मिला।
दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम:
टॉप ऑर्डर बल्लेबाज: शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, जेसन रॉय।
फिनिशर: ऋषभ पंत, एलेक्स कैरी, शिमरोन हेटमायर।
ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, मार्कस स्टॉयनिस, ललित यादव।
स्पिनर: आर अश्विन, अमित मिश्रा, संदीप लमिछाने।
तेज गेंदबाज: कगिसो रबाडा, इशांत शर्मा, कीमो पॉल, आवेश खान, मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे।
टॉप ऑर्डर बल्लेबाज: शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, जेसन रॉय।
फिनिशर: ऋषभ पंत, एलेक्स कैरी, शिमरोन हेटमायर।
ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, मार्कस स्टॉयनिस, ललित यादव।
स्पिनर: आर अश्विन, अमित मिश्रा, संदीप लमिछाने।
तेज गेंदबाज: कगिसो रबाडा, इशांत शर्मा, कीमो पॉल, आवेश खान, मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे।
0 Comments
please do not enter any spam link in the comment box.